Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, प्रेमिका के पिता पर हत्या का आरोप

बरेली। थाना फरीदपुर के एक युवक ने अपनी भाई की मौत का जिम्मेदार उसकी प्रेमिका के पिता को ठहराया है। आरोप है कि प्रेमिका के पिता ने उसके भाई के ऊपर टोना-टोटका करा दिया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फरीदपुर के गांव लौंगपुर निवासी 23 वर्षीय सोनू पुत्र चंद्रपाल कुछ साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने साथ भगा ले गया था। इस मामले में युवती के पिता ने सोनू पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब सोनू जमानत पर छुट कर आया तो घर वालों ने उसे काम करने के लिए दिल्ली भेज दिया।

ये भी पढ़ेंBasu Eye Hospital और जांच कमेटी की मुख्यमंत्री से की शिकायत

सोनू के भाई सचिन का आरोप है कि उसके बाद युवती के पिता ने उसके भाई पर टोना-टोटका करा दिया। सोनू को एक शायर दिखाई देता था जो उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ता था। सोनू ने अपने परिवार वालों को बताया की युवती के पिता ने उसपर टोना-टोटका कर दिया है। रविवार को हालत बिगड़ने पर उसे शहर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम  रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

Don't Miss