Wednesday, July 9, 2025

डाॅ. आंबेडकर की पुण्य तिथि पर भाजपाइयों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

फतेहगंज पश्चिमी। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कस्बे के मोहल्ला नौगवां में आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम में विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि डॉ. आंबेडकर महान समाज सुधारक, बड़े दलित चिंतक और लेखक थे। उन्होंने अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया था। दलित बौद्ध आंदोलन को भी प्रेरित-प्रोत्साहित किया। भाजपा  जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने बताया-कि डॉ. आंबेडकर कई भाषाओं के जानकार और भारत के पहले विधि एवं न्याय मंत्री थे। उन्होंने 1936 में स्वतंत्र मजदूर पार्टी का गठन किया। 6 दिसंबर 1956 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। ऐसे महापुरुष से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, कैलाश शर्मा, मंडल महामंत्री डॉक्टर नरोत्तम मौर्य, मंडल उपाध्यक्ष ठाकुर संजीव सिंह, डॉ मुदित सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, डॉक्टर हरदेव गंगवार, मंडल मंत्री मुनेंद्र शर्मा, जिला संयोजक बाबूराम कश्यप, ओम प्रकाश, फूलचंद, हरीपाल फौजी, प्रधानाचार्य अनार सिंह सागर, अध्यापक जितेंद्र कुमार, पंकज शर्मा, राघवेंद्र सिंह, बंटी मौर्य, सौरभ पाठक, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर राम सिंह, सूरज राठौड़, आदि लोग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
इसी तरह देहात क्षेत्र के गांव औंध उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल यदुवंशी ने भीमराव अंबेडकर के मानचित्र पर फूल माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद सभी छात्राओं को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में  बताया। खिरका, सतुइया खास, सतुइया पट्टी, कुरतरा, अगरास, सोरहा, रहपुरा जागीर, खिलचीपुर, मीरापुर गांवों के सरकारी-निजी स्कूलों में भी आंबेडकर की पुण्य तिथि श्रद्धाभाव से मनाई गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles