रिछा। शनिवार को दमखोदा ब्लॉक परिसर में आईटीआई कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रहे छत्रपाल सिह गंगवार ने किया। उन्होंने मेले में चयनित हुए अभ्यार्थियों को ऑफर लेटर वितरित किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यार्थियों का चयन रोजगार मेले में नहीं हुआ वह निराश न हो अन्य तिथियों में आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
मेले मे बरेली से नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई सीबीगंज बरेली और एसआर कृष्णा द्वारा मेले में आये मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रोजगार मेला में सात कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कुल 194 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 82 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
मेले के सफल आयोजन पर नोडल प्रधानाचार्य ने समस्त आईटीआई, उ०प्र० कौशल विकास मिशन एंव सेवायोजन स्टाफ का आभार व्यक्ति किया इस मौके पर प्रधानाचार्य आईटीआई बहेडी, प्रधानाचार्य आईटीआई विश्व बैंक महिला सहित आदि लोग मौजूद रहे।
