गोरखपुर। गोरखपुर जिले के पिपराइच में पति और प्रेमी के बीच झगड़े से गुस्साई 3 बच्चों की माँ घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गई। काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। यह देख आसपास उपस्थित लोगों के हाथ-पैर फूल गए। तत्काल इसकी सूचना बिजली निगम के जेई सहित पुलिस को दी गई। बिजली विभाग ने शटडाउन कराया जिसके बाद काफी समझा-बुझाकर पुलिस और कर्मचारियों ने महिला को नीचे उतारा। बताया जाता है कि एक महीने पहले भी वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से कूदकर जाने देने की कोशिश कर चुकी है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के कंचनपुर स्थित कबाड़ी रोड पर बुधवार दोपहर लोगों ने एक महिला को ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ते देखा। यह देख वहां उपस्थित लोग सहम गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने, सहित बिजली विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और विभाग के कर्मचारियों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों से बांधकर महिला को पोल से नीचे उतारा। पता चला कि महिला तीन बच्चों की मां है और गांव के ही एक युवक से प्रेम करती है और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। इसको लेकर वह पहले भी कई बार हंगामा कर चुकी है।
महिला का कहना है कि उसका प्रेमी उसके साथ उसके घर में ही रहे। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी प्रेमी की वजह से कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है। यह उसकी पांचवी कोशिश थी।
मामले में एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि महिला ने बिजली के तार को पड़कर आत्महत्या की कोशिश की है। बिजली कर्मियों की मदद से उसे नीचे उतार लिया गया था। पति को तहरीर पर प्रेमी का शांति भंग में चालान किया गया है। बिजली निगम के जेई ने भी तहरीर दी है। जांच की जा रही है, दोषी पाये जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें–Bareilly: एलाइंस बिल्डर के करीबी ने खड़ी की तीन मंजिला अवैध इमारत!