Monday, July 7, 2025

समोसे में निकला कंडोम, मुकदमा दर्ज एक गिरफ्तार

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ एक कम्पनी की कैंटीन में समोसे के अंदर कंडोम, पत्थर और तम्बाकू जैसी चीजें मिलने कि घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। 1 आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अपराधियों के नाम रहीम शेख, अजहर शेख, मजार शेख, अजर शेख एवं विक्की शेख हैं। कहा जा रहा है कि सभी अपराधियों ने कंपनी द्वारा अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने से नाराज हो कर ऐसा कदम उठाया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना पुणे के पिंपरी चिंचवड क्षेत्र की है। यहाँ के चिखली स्थित एक कम्पनी के अफसर कीर्तिकुमार शंकरराव देसाई ने रविवार (7 अप्रैल, 2024 )  को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

चिखली थाने में दी गई इस शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनकी कम्पनी को चिखली की ही एक अन्य बड़ी कम्पनी से खाना सप्लाई का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसी ऑर्डर में समोसे की सप्लाई के लिए कीर्तिकुमार ने SRS एंटरप्राइजेज नाम की एक कम्पनी के साथ समझौता कर लिया। SRS कम्पनी के मालिक का नाम रही शेख है। कीर्तिकुमार के मुताबिक, SRS कम्पनी से सप्लाई हो रहे समोसे में एक दिन घावों पर लगाने वाली पट्टी निकली। इसकी शिकायत प्राप्त होने के पश्चात् कीर्तिकुमार की कम्पनी ने रहीम खान की कम्पनी SRS से अपना अनुबंध समाप्त कर लिया तथा समोसे सप्लाई करने का ऑर्डर पुणे की एक अन्य कम्पनी मनोहर इंटरप्राइजेज को दे दिया। SRS का मालिक रहीम खान इस बात से नाराज हो गया। उसने अपने साथियों अज़हर शेख एवं मजार शेख के साथ मिल कर बड़ा षड्यंत्र रच डाला।

ये भी पढ़ेंगर्लफेंड ने पहले बॉयफेंड संग मिलकर की युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles