फतेहगंज पश्चिमी। ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव सोरहा में तीन दिवसीय बाल मेले का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया। अंतिम दिन जन जागरूकता रैली में स्कूल के बच्चों ने सुंदर-सुंदर झांकियां सजाकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।
सोरहा गांव में बाल दिवस पर सहयोगी धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से 28वां वार्षिक बाल मेला आयोजित किया गया। स्वामी दिव्यानन्द जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने बाल मेले के आज तीसरे और अंतिम दिन जन जागरूकता रैली में सुंदर-सुंदर झांकियां सजाकर अतिथियों एवं ग्राम वासियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, एवं पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आज तीसरे दिन बाल मेले के समापन के मौके पर मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, मेला संस्थापक सोहनलाल शर्मा, मेला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, बाल मेला संचालक अध्यापक तैसीम अहमद, प्रधान साकिर हुसैन, पूर्व मेला अध्यक्ष छेदा लाल मौर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख भद्रसेन गंगवार, पूर्व चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा, सौरभ पाठक, डॉ. मुदित प्रताप सिंह, आकाश गंगवार, पूर्व सभासद ठाकुर संजीव सिंह, बंटी मौर्य, मेला उपाध्यक्ष सत्यवीर मौर्य, मेला संरक्षक महेंद्र प्रताप मौर्य, पूर्व प्रधान अध्यापक गोविंद राम मौर्य, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी रोजगार सेवक पवन कुमार मौर्य, मेला मंत्री राकेश कश्यप आदि ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार वितरित किए।