बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बहाने रुहेलखंड के राजनीतिक समीकरण साधे। उन्होंने कहा कि दस साल के शासन में सुरक्षा, निवेश और नौजवानों को रोजगार प्रधानमंत्री मोदी की देन है। इसके साथ आस्था का सम्मान किया गया है और देश की छवि को वैश्विक मंच तक पहुंचाया है।
मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की बुलंदियों को छू रहा है। इसी वजह से पूरे देश में चहुंओर एक ही आवाज गूंज रही है, फिर एक बार मोदी सरकार। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले माफिया को प्रश्रय देकर बमबाजी कराई जाती थी, हमने उनको उनकी जगह भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला विराजमान मोदी की गारंटी हैं। पीएम ने युवाओं को आजीविका देने के साथ ही देश की आस्था का भी सम्मान किया है।
बरेली इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने हर मोर्चे पर गारंटी दी है। यही कारण है कि देश में सुरक्षा व समृद्धि का माहौल है। पहले दंगा और कर्फ्यू पालिसी थी, मगर केंद्र की मोदी सरकार ने देशभर में कानून का राज स्थापित किया है।