" लोकतंत्र टुडे "

सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरेली में, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Picture of News Desk

News Desk

FOLLOW US:

बहेड़ी में गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले दंगाइयों की जगह जहन्नुम में

बरेली। लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंच रहे हैं। सीएम योगी पीलीभीत संसदीय क्षेत्र में आने वाले बहेड़ी के रामलीला मैदान में आज जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेता जहां अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में लगे हैं वहीं प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बनाए जा रहे सेफ हाउस को सुरक्षा के लिहाज से बदल दिया है। एसडीएम अजय कुमार ने कच्चे रास्ता का हवाला देते हुए नैनीताल रोड पर किसी भवन को सेफ हाउस बनाने के निर्देश नगर पालिका ईओ वीरेंद्र प्रताप को दिए है। एसडीएम के सामने पहले बांसीमठ स्थित सरकारी भवन को सेफ हाउस बनाने का प्रस्ताव नकार दिया।

इसके पूर्व गुरुवार को हेलीपैड का एडीएमई दिनेश कुमार और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचे अधिकारियों ने सेफ हाउस, वीवीआइपी व जनता के लिए बने प्रवेश द्वार का जायजा लिया। उन्होंने ऑटोमैटिक टेंट को भी चेक किया। उन्होंने कहा कि कच्चा रास्ता होने के कारण उक्त भवन सुरक्षित नहीं है। इसके बाद एसडीएम ने नैनीताल रोड पर किसी भवन को सेफ हाउस बनाने के निर्देश नगर पालिका ईओ वीरेंद्र प्रताप को दिए।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment

और पढ़ें