बरेली। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने गुरुवार को आयुक्त सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शहर भर के भारी ट्रैफिक जाम वाले प्वाइंट्स चिह्नित कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही शहर को जाम के झाम से बाहर निकालने के लिए जरूरी पुल निर्माण कार्यों की कार्ययोजनाएं भी तलब की हैं।
मण्डलायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गांधी उद्यान चौराहा, चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा, डोहरा तिराहा, सुरेश शर्मा नगर चौराहा, संजय नगर तिराहा और सौ फुटा तिराहे पर भारी ट्रैफिक जाम खत्म कराने को लेकर सुझाव मांगे। लोक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, सेतु निगम के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय कार्यों से अवगत कराया। तथा सेतु निगम के अफसरों ने मैप दिखाकर जानकारी दी।

मण्डलायुक्त ने डेलापीर तिराहे पर जाम की समस्या से निपटने के लिए आईवीआरआई से सौ फिटा रोड तक फ्लाई ओवर निर्माण, रामगंगा नदी पर एक अन्य पुल बनवाने तथा रामगंगा पुल की कनेक्टिविटी झुमका चौराहे से रजऊ तक रिंग रोड से करने की प्रस्तावित कार्य योजनाएं बनाकर देने को भी कहा। सैटेलाइट रोडवेज बस स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए शाहजहांपुर रोड के ओवरब्रिज को नया पुल बनाकर पीलीभीत बाईपास से जोड़ने की कार्ययोजना भी मांगी। मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन तिराहों, चौराहों पर जाम लगने वाले क्षेत्रों का तीन दिवस में सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त व चीफ पीडब्लूडी को निर्देश दिये कि सेतु निगम को डाटा उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष मनिकन्दन ए0, एसपी यातायात शिवराज सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग संजय तिवारी, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम के0एन0 ओझा सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें– हत्या: मुंबई से आया था चेयरमैन का साला असलाह कनपटी पर टिकाया धांय!