रिछा। ब्लाक दमखोदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिछा पर रविवार को लगने वाला आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले को विशेषज्ञ डाक्टर गंभीरता से नहीं लेते हैं। ग्यारह बजे तक डाक्टर नहीं पहुंचे जिस वजह कुर्सी-मेजे खाली पडी थीं। मेले मे 167 रोगियों की जांच की गयी।

सूबे की योगी सरकार ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर रविवार को आयुष्मान भव के तहत मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन होता है इसमे स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम भी आती और बाल विकास महकमे से कार्यकत्री भी आती हैं। मगर रविवार को सीएचसी रिछा में 11 बजे तक कोई एसआरएमएस से विशेषज्ञ डाक्टर नहीं पहुंचा जबकि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के न आने से ग्यारह बजे तक कुर्सियां खाली पडी थी। जबकि बाल विकास से आगनबाडी कार्यकत्री को भी मेले मे आकर अपने स्टाल लगाना होता है,मगर पिछले कयी स्वास्थ्य मेलो से इनने से कोई नहीं पहुंच रहा है। सीएचसी इंचार्ज डॉ० शुऐब खान ने बताया कि स्वास्थ्य मेले मे एसआरएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लेट पहुंची।
ये भी पढ़ें-Bareilly: रामगंगा नगर में बिजली सब स्टेशन के निर्माण में घपला, तीन महीने से काम ठप