बरेली। प्रेमी की खातिर धर्म परिवर्तन कर बरेली के युवक से शादी करने वाली भदोही (संत रविदासनगर) की निवासी खुशबू बानो उर्फ खुशबू सक्सेना को उसकी मां और भाई बरेली के भोजीपुरा स्थित ससुराल से अगवा कर ले गए। पति विशाल ने भोजीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। भोजीपुरा पुलिस भदोही पुलिस से संपर्क कर पीड़ित की मदद में जुटी है।
फेसबुक पर हुई दोस्ती बनी थी हमसफर
खुशबू बानो और विशाल सक्सेना फेसबुक के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आये। दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। पिछले माह 11 अक्तूबर को वह विशाल के साथ बरेली आई और अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के सामने उसने धर्म परिवर्तन कर विशाल से शादी कर ली। हिंदू धर्म अपनाने के बाद खुशबू बानो ने अपना नाम खुशबू सक्सेना रख लिया था। खुशबू ने कहा था कि मैं आजीवन हिंदू बनकर रहूंगी, मेरी इस धर्म के प्रति बचपन से आस्था है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद तीन तलाक व हलाला जैसी कुरीतियां से मुक्ति मिलेगी।
ऑटो में डालकर खुशबू को ले गए आरोपी
विशाल ने अब भोजीपुरा थाना प्रभारी को बताया कि शनिवार को वह काम पर गया था। उसके माता-पिता भी घर पर नहीं थे। भाभी बीमार हैं। उसी दौरान खुशबू की मां और भाई उनके घर में घुस गए। वह दोनों खुशबू को जबरन ऑटो में डालकर साथ ले गए।
आरोपी ने दी धमकी
विशाल ने खुशबू के भाई से फोन पर बात की तो उसने धमकाया कि खुशबू उनके घर से नकदी व जेवर भी लेकर आई थी, उन्हें खुशबू से यह भी लेना है। विशाल ने एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा से भी शिकायत की। उन्होंने भोजीपुरा इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें–Bareilly मां बेटी ने शिव मंदिर में पढ़ी नमाज, मुकदमा दर्ज 3 गिरफ्तार