बरेली। विश्व हिंदू परिषद के मातृशक्ति विभाग के तत्वावधान में रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा में सक्रिय मातृशक्ति को सम्मानित किया गया। महिला समन्वय विभाग के द्वारा बहनों को मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता करने की शपथ भी दिलाई गई।
संजय नगर क्षेत्र की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में आयोजित रामोत्सव में विभाग संयोजिका श्रीमती चंद्रप्रभा ने कहा कि जिस प्रकार हम रामोत्सव का आयोजन करके भगवान राम के जन्म का उत्सव मना रहे हैं,उसी प्रकार आगामी 7 मई को हमारे लोकतंत्र का मतोत्सव होने जा रहा है जिसमें हम सब बहनों को अपने मताधिकार का उपयोग करना है। इतना नहीं बल्कि साथ में अपने परिवार और कॉलोनी के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मताधिकार को हमे सबसे बड़े संवैधानिक दायित्व की तरह समझना चाहिए इससे लोकतंत्र को शक्ति प्राप्त होती है और हम अपनी पसंद की सरकार बनाने में समर्थ होते हैं।

कार्यक्रम में महिला समन्वय विभाग की कार्यकर्ता और बरेली कॉलेज की प्रोफेसर शालिनी सिंह तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेत्री और अधिवक्ता शिवांगी गंगवार ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वयं सिद्ध नाम से महिलाओं का एक समूह भी बनाया गया। यह समूह समाज की वंचित एवं पिछड़े हुए वर्ग की महिलाओं के साथ काम करके उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर श्रीमती अंजना सक्सेना, रूपाली गौड़, प्रभा शर्मा, प्रीति गुप्ता, बीना गुप्ता, रेनू, नीरज, वंदना, पायल, ममता और सुधा आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें–Bareilly: महादेव पुल के पिलर में आई दरार, कटघरे में सेतु निगम