बरेली। सीबीगंज में हाइवे किनारे मंगलवार को युवती का शव चादर में लिपटा मिला। हाथ-पैर बंधे हुए थे। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम और डॉग स्कावयड की टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्राथमिक जांच में पता चला हत्या कही और करके शव हाइवे किनारे फेंका गया है।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज क्षेत्र स्थित परधौली गांव के पास हाइवे किनारे एक युवती का शव बरामद हुआ है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवती की उम्र करीब 25 साल है। नीले रंग की जींस पहनी है। शव के हाथ पैर बंधे हुए है अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि हत्या करके शव को हाइवे किनारे फेंक दिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक, डॉग स्कावयड की टीम ने जांच पड़ताल की है।
ये भी पढ़ें–महिला संग आपत्तिजनक हालत में था चौकीदार, बेटे ने कर दी हत्या
ये भी पढ़ें–Basu Eye Hospital और जांच कमेटी की मुख्यमंत्री से की शिकायत