Wednesday, July 9, 2025

ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधियों के साथ साझा किये जाये विकास कार्य

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में समन्वय बैठक विकास भवन सभागार में की। बैठक में सड़कों, विद्युत, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य आदि विषयों पर जनप्रतिनिधियों को सम्बंधित अधिकारियों द्वारा व्यापक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्य साझा किये जाये।

ये भी पढ़ेजिले में हॉट कुक योजना की शुरुआत, विधायक ने किया शिलान्यास

जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता बनाये रखें। उन्होंने बताया कि अभी दो वीडियो वैन प्राप्त हुई हैं, जिनका रूट मैप आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उज्जवला योजना के तहत दो निशुल्क रसोई गैस रिफिलिंग उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में जानकारी दी कि जिनका आधार कार्ड सीडिंग होगा उन्हीं को यह सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी ओर से भी जनता से अपील करें कि वह आधार कार्ड सीडिंग करवाकर उक्त योजना का लाभ प्राप्त करें।

ये भी पढ़ेपति को नशे की गोलियां देकर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही महिला को पकड़ा

जिलाधिकारी ने कहा कि विगत बैठक में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की तीन तरह की सूची तैयार कर मांगी गयी थी, जिसमें पानी की आपूर्ति शुरू हो गयी हो, सभी रोडे बन गयी है, दूसरी जिनमें पानी आपूर्ति शुरू हो गयी है लेकिन रोडे नहीं बनी है तथा तीसरी जिनमें उपरोक्त दोनों में से कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है लेकिन कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक उपरोक्त सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। जल निगम (नगरीय) के अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि चौपला वाली रोड छोड़कर शेष सभी मार्ग आवागमन कर दिये गये हैं। चौपला वाली रोड ठीक होने में लगभग 15 दिन का समय और लगेगा।

अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि 1400 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 3400 नये ट्रांसफार्मर लगाये जाने, 11 नये सब स्टेशन का निर्माण कार्य तथा जर्जर तारों को बदलने का कार्य प्रगति में है और मार्च, 2024 तक उपरोक्त सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेगें। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 3400 नये ट्रांसफार्मर कहां लगाये जाने हैं उनकी प्राथमिकता प्राप्त सूची जनप्रतिनिधियों से प्राप्त कर ली जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में होने वाले कार्यों की जानकारी हेतु जनप्रतिनिधियों का एक ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाया जाये और उक्त के माध्यम से सूचनाएं दी जायें साथ ही हार्ड कॉपी में भी सूचनाएं दी जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन विभागों से सम्बंधित बिन्दु इस बैठक में उठते हैं उन विभागों से सम्बंधित अधिकारी बैठक में अवश्य उपस्थित रहे। भविष्य में जो अधिकारी बिना किसी उचित कारण के बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे उनका वेतन काटा जायेगा।

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री अरूण कुमार, सांसद सतोष गंगवार, विधायक नवाबगंज डॉ0 एमपी आर्य, विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles