" लोकतंत्र टुडे "

बरेली न्यूज़: शराबी ने किसान की फावड़े से हत्या, आरोपी गिरफ्तार | Bareilly Crime News

Picture of Lok Tantra Today

Lok Tantra Today

FOLLOW US:

बरेली न्यूज़ शराबी ने किसान की फावड़े से हत्या, आरोपी गिरफ्तार Bareilly Crime News

बरेली (Bareilly Crime News)। कैंट थाना क्षेत्र के सेक्टर रोड बाजार मोहल्ला में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब के नशे में धुत सहरोज (35 वर्ष) ने पैसे और बीड़ी न मिलने पर अब्दुल हमीद (50 वर्ष) की फावड़े से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मृतक अब्दुल हमीद बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर के रहने वाले थे। वे रेता-बजरी ढुलाई का काम करते थे। सोमवार रात करीब 8 बजे अब्दुल हमीद अपने बेटे नदीम के साथ सेक्टर रोड स्थित जावेद खान की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर पैसे देने गए थे। तभी सहरोज ने उनसे शराब और बीड़ी के लिए रुपये मांग लिए। रकम न मिलने पर सहरोज गुस्से में आगबबूला हो गया और फावड़ा उठाकर सीधे अब्दुल हमीद के सीने पर वार कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

पुलिस ने पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर लिया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सहरोज ने बिना किसी हिचकिचाहट के हत्या को अंजाम दिया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी पहले भी शराब के नशे में कई बार झगड़ा करता था और लोगों से रुपये मांगता था। लगातार मना किए जाने पर उसने गहरे मन में रंजिश पाल रखी थी।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया, “पीड़ित की बेटी की तहरीर पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया गया है। जांच को और गहराई दी जा रही है ताकि गिरोहबद्ध अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा सके।”

Leave a Comment

और पढ़ें