बरेली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह की अध्यक्षता में 300 बेड कोविड चिकित्सालय में गुरुवार को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहरी क्षेत्र में परिवार नगरीय क्षेत्र में परिवार कल्याण कार्यक्रमों को तेजी देने पर हुआ मंथन हुआ।
पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से आयोजित इस बैठक में जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन ने परिवार नियोजन को ज्यादा असरदार बनाने के लिए स्थायी, अस्थायी साधनों को बढ़ावा देने और विवाहित जोड़ों की नियमित काउंसलिंग कराने का सुझाव दिया। साथ ही हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) को वेलीडेट करने के लिए डाटा वेलीडेशन कमेटी की मासिक बैठक नियमित कराने पर भी बल दिया।
बैठक में पीएसआई इंडिया के मैनेजर प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन -अमित बाजपेयी ने जिले में परिवार नियोजन की प्रगति की जानकारी दी। बताया-यूपीएचसी की प्रगति के आधार पर ही एएनएम, आशा का मासिक ईएलए तय किया जाता है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ बनाने के प्रयासों से भी अवगत कराया। अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक का डेटा भी पीपीटी के माध्यम से दर्शाया।
जिला नगरीय स्वास्थ्य समन्वयक अकबर हुसैन ने परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा, एएनएम, स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी तय करने पर जोर दिया। मास्टर कोचेज द्वारा एचआईए टूल्स के माध्यम से कोचिंग और मेन्टरिंग कराने और समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। जेएसआई की प्रोग्राम ऑफिसर रजनी त्यागी ने टीकाकरण और निजी चिकित्सालयों की मासिक रिपोर्ट पेश की। बैठक में सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने भी समस्याएं और सुझाव रखे। बैठक में डॉ.रवीश अग्रवाल, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. अंजलि सिंह, डॉ. रुचि जोहरी, डॉ. कफील खान, डॉ. नजमा खान, नेशनल अर्बन हैल्थ यूनिट से अकबर हुसैन, रूबी अली,सत्यभान सिंह जेएसआई से शमीम खान,पीएसआई से अमित बाजपेयी, अजय कुमार सहित नगरीय क्षेत्र के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं छात्राओं को रोका, नोकझोंक