फतेहगंज पश्चिमी। छुट्टा घूमते गौवंशीथ पशु पिछले काफी समय से किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन बेपरवाह बने हुए हैं। गुरुवार को खेत में घुसकर फसल को नष्ट कर रही आवारा गाय को गांव मनकरी निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर कुमार बालियान ने भगाने की कोशिश की तो गाय ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। उन्हें प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पसलियों, पीठ और सीने में गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं।
घायल भाकियू नेता ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि योगी सरकार सूबे से अपराधियों को खत्म कर देने के दावे करती रहती है। उन अपराधियों से तो हाथ-पैर जोड़कर लोग अपनी जान बचा भी लेते लेकिन छुट्टा घूम रहे इन बेजुबान बिगड़ैल गौवंशीय पशुओं के तो हाथ-पैर जोड़कर भी अपनी जान नहीं बचा सकते। उन्होंने सरकार और तहसील प्रशासन से इन छुट्टा गौवंशीय जानवरों को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाने की मांग की है ताकि यें किसानों की जान और उनकी खेती बचाई जा सके।
ये भी पढ़ें–बरेली में युवती की फिल्मी स्टाइल में बाइक पर स्टंटबाजी, वीडियो वायरल