" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का छलका दर्द, पार्टी की अंदरूनी कलह आई सामने 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली में बीजेपी प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का छलका दर्द, पार्टी की अंदरूनी कलह आई सामने 

बरेली। आठवार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद से भाजपा में सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। पार्टी ने संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को दे दिया है जिसके बाद मानो भूचाल सा आ गया है।

संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिए जाने के बाद से ही भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ गई है। आलम ये है कि छत्रपाल गंगवार को न तो संगठन चुनाव लड़वा रहा है और न ही पार्टी के विधायक ही सांसद और मंत्री चुनाव प्रचार में साथ दे रहे हैं। इसे लेकर छत्रपाल गंगवार का एक मीटिंग के दौरान दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी चुनाव नहीं लड़वा रहा है इसलिए मैं अपना टिकट सरेंडर कर दूंगा।

असल में बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का पार्टी में जमकर विरोध हो रहा है। बरेली लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुर्मी और मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने छत्रपाल सिंह गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन पहले ही दिन से उनका विरोध किया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बरेली की राजनीति में अगले 72 घंटे बहुत खास हैं। 

भाजपा नेत्री की पोस्ट से मचा भूचाल 

भाजपा नेत्री डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया है और तंज कसा है कि “इससे बुरी बात क्या होगी कि भाजपा बरेली प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार अकेले अपना प्रचार कर रहे हैं। सारे विधायक और संगठन पदाधिकारी नदारद हैं। कल हताश प्रत्याशी ने टिकट तक सरेंडर करने की बात तक भरी मीटिंग में कर दी।” दीप्ति भारद्वाज ने आगे लिखा-बरेली का चुनाव इस बार संगठन नहीं जनता लड़ रही है, यही उपलब्धि है @narendramodi जी की। कितनी ही नीचता करो पार्टी के भीतरघातियों जीतेगा कमल ही। आएगा तो मोदी ही।

ये भी पढ़ेंबरेली में भाजपा की नैया को पार लगा पाएंगे नए खिवैया छत्रपाल गंगवार?    

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें