बहेडी। ब्लाक रिछा( दमखोदा) के खण्ड शिक्षाधिकारी बीईओ प्रेमसुख गंगवार ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हकीकत को परखा। भैरपुरा स्कूल मे सुधार की हिदायत भी दी।
बीईओ प्रेमसुख गंगवार परिषदीय स्कूलों की ज़मीनी हकीकत परखने को औचक निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को दोपहर बाद बीईओ ब्लाक रिछा( दमखोदा) क्षेत्र के कम्पोजिट विघालय भैरपुरा पहुंचे यहां प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिका छुट्टी पर थी। पांच अध्यापक मौजूद मिले। यहां बच्चों का शैक्षिक स्तर उन्हें खराब मिला जिसपर उन्होंने चिंता जताई। और बच्चों को जल्दी निपुण बनाने को कहा। बीईओ ने गन्दगी पर भी नाराजगी जताई और साफ-सफाई के निर्देश दिये। इसके अलावा प्राथमिक विघालय मिन्तरपुर भी देखा। यहां व्यवस्थाएं सही मिली।
