" लोकतंत्र टुडे "

नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। घर में नकली मोबिल ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहात में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था। पुलिस ने भारी मात्रा में मोबिल ऑयल तैयार करने के उपकरण बरामद किए।

मिलावटी मोबिल ऑयल की ब्रिक्री के कारण वाहनों की खराबी की शिकायत पर इज्जतनगर थाने में एक टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बिहार मान नगला निकट ईदगाह निवासी मो हसन को गिरफ्तार किया। मो हसन ने नकली मोबिल ऑयल को ब्रान्डेड कंपनी के मोबिल ऑयल के डब्बों में भरकर रेपर चिपकाकर सील मशीन से सील कर दिया था। उसके पास से भारी मात्रा मे मोबिल ऑयल के तैयार और खाली डब्बे, रेपर समेत कच्चा माल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि वह ऑनलाइन खाली डब्बे प्लास्टिक व कैस्ट्रोल ऑयल, कंपनी के रेपर अपने घर पर मंगाता है। खुला मोबिल ऑयल बाजार से लाकर फिल्टर कर प्लास्टिक के डब्बो में भरकर सील करता था। ब्रान्डेड कंपनी के रेपर चस्पा कर देहात क्षेत्र में वाहनों की सर्विस करने वाले मैकैनिकों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था। पुलिस ने उसके खिलाफ कापीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर जयशंकर सिंह, एसआई संकल्प सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष, योगेश और कांस्टेबल सुमित मौजूद रहे।

आरोपी के पास से ये सामान हुआ बरामद

कैस्ट्रोल का स्टीकर लगे 24 डिब्बे भरे हुए, सरवो स्टीकर लगे नौ डिब्बे भरे हुए, हीरो का स्टीकर लगे 19 डब्बे भरे हुए, जरीकैन 20 लीटर जिसमें 10 लीटर मोबिल ऑयल भरा हुआ, एक जरीकैन 20 लीटर खाली, 400 डिब्बे खाली बिना स्टीकर के, छह डिब्बे खाली स्टीकर लगे हुए, 126 बार कोड स्टीकर, 56 स्टीकर शीट कैस्ट्रोल ऑयल, 400 प्लास्टिक ढक्कन, एक यूनिट सील पैकिंग मशीन आदि सामान बरामद किया।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें