Thursday, April 3, 2025

Latest Posts

आरोप:  टावर पर चढ़ा युवक, बोला मनौना धाम के महंत कराते थे ढोंग 

बरेली। आंवला क्षेत्र के मनौना धाम में खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर एक युवक ने  ढोंग कराने का आरोप लगते हुए हाई बोल्टेज ड्रामा किया। युवक बृहस्पतिवार को मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और अपनी व परिजनों की जान का खतरा बताया। करीब दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर युवक को टॉवर से नीचे उतार लिया।

नगर के मोहल्ला भुर्जी टोला निवासी युवक रोहित यादव दोपहर 12 बजे मोहल्ले में ही लगे बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गया। उसने मनौना गांव निवासी खाटूश्याम मंदिर के महंत व उनके भाइयों पर आरोप लगाकर बोलना शुरू कर दिया। कहा कि इन लोगों ने उस पर फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की मदद से उसे व उसके परिवार को परेशान करने की साजिश की जा रही है।

रोहित के टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मामले की जानकारी होने पर युवक के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे आने के लिए मनाने लगे। करीब दो घंटे तक शोर शराबे का दौर चला। फिर जब पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब युवक टॉवर से नीचे उतर आया।

टॉवर पर चढ़े रोहित यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कहा कि श्रद्धालुओं को प्रभावित करने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से उसे रुपये देकर कई किलो वजन की लोहे की जंजीर पहनाकर उसमें ताले डाल दिए जाते थे। उसके हाथ-पैर को जंजीरों से जकड़ कर दंडवत पद यात्रा कराई जाती थी, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता था।
जब उसका जमीर जागा तो उसने महंत के कारनामों की पोल सोशल मीडिया पर खोलनी शुरू कर दी। तब उसके व उसके पिता के खिलाफ रंगदारी मांगने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। महंत के इशारे पर पुलिस उसके घर पहुंची और उसके परिवार से अभद्र व्यवहार किया।

आपको बतादें कि रविवार को महंत के बड़े भाई आर्येंद्र सिंह चौहान की ओर से रोहित यादव व उसके पिता पर रिपोर्ट कराई गई थी। आरोप था कि वह महंत व मंदिर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है, दस लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है। पहले भी एक लड़की से शादी करने को लेकर उसके परिवार पर दबाव बनाने के लिए रोहित इसी जगह टॉवर पर चढ़ गया था।

Latest Posts

Don't Miss