बरेली। बिशारतगंज में शुक्रवार सुबह शराब ठेके के नजदीक 20 वर्षीय युवक दीपक का शव मिला। कस्बे के वार्ड नंबर दो निवासी दीपक के पिता धर्मपाल ने बताया कि दीपक गुरुवार दोपहर बरेली के संजय नगर में अपनी मौसी संतोष के घर आया था। ट्रेन से वह घर वापस गया था।
पुलिस ने परिवार को दीपक की मौत की सूचना दी। पिता ने बताया कि गांव निवासी व्यक्ति ने कुछ महीने पहले एक युवक पर परिवार की महिला से छेड़खानी की रिपोर्ट कराई थी। वह बरेली कोर्ट में तारीख पर आया था। आरोप लगाया कि उसी ने रंजिश में उसकी हत्या कर दी। गांव के लोगों ने इस बारे में अलग ही बात बताई। कहा कि दीपक शराब पीने का आदी था। इसके चलते शराब पिलाकर उसकी हत्या की गई है।