बरेली। सेथल के आजाद नौरंग इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें प्रधानाचार्य कक्षा 9 के छात्र फरमान अली को सिर्फ इस बात से स्कूल न आने की धमकी दे रहे हैं कि उसने प्रधानाचार्य के कहने पर दाढ़ी नहीं कटाई। प्रधानाचार्य का कहना है यह मदरसा नहीं है इंटर कॉलेज है शासन का आदेश है चाहे किसी भी संप्रदाय का बच्चा हो मगर दाढ़ी रख कर स्कूल में नहीं आएगा।
यह कहकर प्रधानाचार्य ने कक्षा 9 के बच्चे को प्रताड़ित कर स्कूल से निकाल दिया। जब अगले दिन बच्चा अपने गार्जियन को लेकर स्कूल पहुंचा तो प्रधानाचार्य ने कहा यह शासन का आदेश है और इसका पालन करना पड़ेगा। जब गार्जियन द्वारा शासन के आदेश को देखने की बात कही गई या लिखित में शासन का यह आदेश देने की बात की गई तो प्रधानाचार्य को बौखला गए और कहने लगे हमें कानून का पाठ मत पढ़ाओ हमें सब पता है । ज्यादा होशियारी की तो एससी एक्ट का मुकदमा लगाकर जेल भेज देंगे तुम्हारा और तुम्हारे भाई दोनों का कैरियर बर्बाद हो जाएगा। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर राम अचल खरवार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार की ओर से जिला अधिकारी को शिकायत सोपी गई है पीड़ित परिवार का कहना है इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के ऐसे बोल सरकार और समाज को कलंकित करते हैं। शिक्षा समाज का आईना है यह भारत के भविष्य का निर्माण करती है।