" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: महिलाओं का वीडियो बनाने वाले हैदरी दल (Haideri Dal) के दो सदस्य गिरफ्तार

Bareilly Two Members of Haideri dalArrested
Bareilly: गांधी उद्यान ( Gandhi Udyan ) में महिलाओं के साथ अभद्रता कर उनका वीडियो बनाकर वायरल करने में शामिल हैदरी दल (Haideri Dal) के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बतादें कि पकड़े गए आरोपियों ने युवतियों के वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिनमें धार्मिक आधार पर भड़काऊ और अशोभनीय बातें की गई थीं।
haidri dal bareilly
पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान समीर रजा पुत्र समीउल्लाह निवासी ईट पजाया चौराहा, थाना बारादरी और शहवाज उर्फ सूफियान पुत्र सलीम निवासी ग्राम मलपुर, थाना भुता के रूप में की।
ये दोनों ‘हैदरी दल बरेली’ (Haideri Dal Bareilly) नामक इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट कर रहे थे, जिसमें वे गांधी उद्यान में महिलाओं से जबरन बातचीत कर रहे थे, उनसे धर्म पूछते दिख रहे थे और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे।
एक्स के माध्यम से इसकी शिकायत हिमांशु पटेल नाम के हिंदूवादी नेता ने की तो पुलिस ने कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए है। पुलिस ने चौकी चौराहा प्रभारी नितिन राणा की तहरीर पर हैदरी दल के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Haideri Dal Bareillly नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर फैला रहे नफरत 
जांच में सामने आया कि ‘हैदरी दल बरेली’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी को मुफ्ती खालिद, रियाजुद्दीन और शहवाज रजा समेत अन्य लोग मिलकर चला रहे थे। ये लोग सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के वीडियो बनाकर धार्मिक आधार पर टोक-टिप्पणी कर रहे थे, जिससे समाज में नफरत फैलाने की कोशिश हो रही थी।
haidri dal bareilly

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने समीर रजा और शहवाज उर्फ सूफियान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई में एसओजी, सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक नितिन राणा, पुष्पेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश मिश्रा, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

जानिए क्या था मामला 

इंस्टाग्राम पर सोफियां-आठ के नाम से एक आईडी बनी है, जिसका नाम हैदरी दल बरेली रखा गया। इस आईडी पर प्रसारित वीडियो गांधी उद्यान बरेली के हैं। जिसमें कुछ लोग पार्क में बैठे युवक युवतियों की सीधा वीडियो बनाना शुरू कर उनसे पूछताछ शुरू कर देते हैं। एक वीडियो में वह एक मुस्लिम युवती से उसका नाम पता पूछ रहे हैं।
जब युवती ने अपना नाम पता सब बता दिया तो माता-पिता का नाम पूछा। युवती ने कहा कि उसके माता-पिता नहीं हैं तो वीडियो बनाने वालों ने उसे धमकाया कि अगर माता-पिता नहीं हैं तो अय्याशी करोगी। इसके बाद वीडियो पोस्ट कर उस पर युवती का पता लिखते हुए लिखा कि यह गैर मुस्लिम लड़के के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ी गई। हम नहीं चाहते कि हमारी बहन बेटी किसी का शिकार बने और समझाने के बाद भी नहीं मानेगी तो हम हिजाब की इज्जत नीलाम नहीं होने देंगे।
hairdi dal bareilly

इसके बाद एक और वीडियो पोस्ट किया गया। जिसमें एक महिला से कुछ लोग बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे। वीडियो में उन्होंने एक युवक के माथे पर जूम कर उसका तिलक दिखाया और कहा कि किसी और के साथ नकाब में नहीं बैठोगी। युवती ने विरोध किया तो लोगों ने उससे कहा कि सुन किसी और के साथ यह नकाब उतार कर बैठोगी। तुम्हारे मां-बाप की जागीर नहीं है यह नकाब, यह फातिमा की जागीर है।

Leave a Comment