बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया और थाना किला क्षेत्र के गाँव मिलक रोठा के बीच रेलवे के खम्भे पर अटकी पतंग को पकडने के चक्कर में दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।
थाना सीबीगंज पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के शव की शिनाख्त की। जानकारी के अनुसार रविवार शाम सात बजे के करीब थाना सीबीगंज पुलिस को सूचना मिली कि महेशपुर अटरिया और थाना किला क्षेत्र के रोठा मिलक गाँव के बीच से गुजर रही रेल लाइन पर लगे खम्भे से पतंग पकड़ने के चक्कर में दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसके बाद थाना सीबीगंज के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए और दोनों शवों की शिनाख्त की।
ये भी पढ़ें–Bareilly: मौलाना का सड़क पर नंगा कर, नसबंदी कराने का वीडियो वायरल
पुलिस के मुताबिक बच्चों की पहचान फैज पुत्र फय्याज 12 वर्ष निवासी ग्राम परसौना थाना कैन्ट जो अपनी ननिहाल ग्राम मिलक रोठा थाना किला में अपने नाना अनवार पुत्र छोटे खां के घर पर रह रहा था तथा दूसरे बच्चे की पहचान साजिद पुत्र मजले आयु 8 वर्ष निवासी ग्राम महेशपुर थाना सीबीगंज के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों परिवरों में कोहराम मच गया है।