" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में निकली ऐतिहासिक ‘राम बारात’ हुरियारों ने बरसाए रंग

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली में निकली ऐतिहासिक 'राम बारात' हुरियारों ने बरसाए रंग

बरेली। बड़ी बमनपुरी की विश्व प्रसिद्ध 164वीं रामलीला के अवसर पर श्रीरामलीला सभा की ओर से आज नाथनगरी में भव्य राम बारात निकाली गई। जिसमें रथों पर सवार तमाम देवी-देवाओं के स्वरूपों की झांकियां शामिल रहीं। इस राम बारात में बहुत बड़ी संख्या में हुरियारे शामिल हुए, जो शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग बरसाकर शहर के लोगों को होली के रंग में सराबोर करते चल रहे थे।

वहीं इस ऐतिहासिक राम बारात का नाथ नगरी की हर गली और चौक-चौराहे पर रंग, अबीर-गुलाब और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। दरअसल, नाथ नगरी की बड़ी बमनपुरी में 163 सालों से होली के अवसर पर चली आ रही रामलीला मंचन की परंपरा आज भी जारी है। इस रामलीला का मंचन श्रीरामलीला सभा की तरफ से कराया जा रहा है, जिसको यूनेस्को की विश्व धरोहर में ‘बरेली की रामलीला’ नाम से स्थान दिया गया है।

बता दें कि श्रीरामलीला सभा की ओर से आयोजित कराई गई रामलीला में शनिवार को कलाकारों ने धनुष यज्ञ और सीता स्वयंवर का मंचन किया। इसके बाद आज शहर में विशाल राम बारात निकाली गई, जिसमें रंग, अबीर गुलाल के साथ शहर लोगों ने हिस्सा लिया, वहीं डीजे के गानों पर जमकर झूमते हुए जश्न मनाया।

ये भी पढ़ेंस्टूडेंट्स को लुभाने के लिए बेड्स पर लिटाए जा रहे नकली मरीज

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें