बरेली। शनिवार सुबह एक ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की गश्त पर निकली जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को तत्काल मीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद सभी पुलिस कर्मियों को भेज दिया गया। वहीं पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें –कमरे में घुसते ही इस अफसर ने सफाई कर्मी के जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
मीरगंज क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 5 बजे पुलिस को गुला गांव में चोरी की सूचना मिली थी। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर जा रही थी। सिंधौली चौराहे पर पीएनबी बैंक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना में पुलिस जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।