Home उत्तर प्रदेश हाईवे पर गिरे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

हाईवे पर गिरे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

हाईवे पर गिरे ट्रक ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

फतेहगंज पश्चिमी। बरेली-दिल्ली हाईवे पर टियुलिया गांव के सामने खराब खड़े ट्रक को दूसरे भारी वाहन ने पीछे से ठोंकर मार दी। हादसे में खराब ट्रक डिवाइडर पर चढ़ता हुआ विपरीत लेन में चला गया और तेज झटके में खुली खिड़की से रोड पर गिरकर वाहन से कुचलने से ट्रक के ड्राइवर की दुखद मौत हो गई।

मृतक चालक की पहचान शिवकुमार राठौर पुत्र सुभाष राठौड़ निवासी संजय नगर थाना प्रेम नगर कोतवाली जनपद बरेली के रूप में हुई है। शिवकुमार महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाते थे और ट्रक में माल भरवाकर ले जा रहे थे। तभी शाम के वक्त ट्युलिया गांव के पास ट्रक अचानक खराब हो गया।

रोड पर खराब खड़े शिवकुमार के ट्रक को पीछे से आए किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि खराब खड़ा ट्रक डिवाइडर फांदकर विपरीत लेन में चला गया। तेज झटके में खुली खिड़की से रोड पर गिरे ड्राइवर की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

Exit mobile version