Monday, July 7, 2025

Boycott Turkey : तुर्की के खिलाफ बरेली में उबाल, व्यापारियों ने सामान का किया बहिष्कार

Bareilly News उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सोमवार को श्यामगंज फल और मेवा मंडी में व्यापारियों की दुकानों में जाकर तुर्की के सामान का विरोध (Boycott Turkey) किया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तुर्की में भूकंप से विनाश हुआ तब भारत पहला देश था, जिसने उसको मदद भेजी लेकिन तुर्की (Turky) ने एहसान फरामोशी करते हुए भारत के दुश्मनों को ड्रोन भेजे, जिससे भारत के निर्दोष लोगों की जान पर संकट बना। ऐसे देश के साथ न तो भारत सरकार कोई संबंध रखेगी न व्यापारी कोई माल आयात करेंगे।

The trade board boycotted Turkish goods

ये भी पढ़ें:- illegal bio diesel refineries चलाने वालों के खिलाफ जांच शुरू, कई संचालकों को नोटिस

व्यापार मंडल ने जनता से तुर्की और अजरबैजान में पर्यटन कार्यक्रम निरस्त करने की अपील की। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि फल मंडी में कुछ ठेले वालों के पास तुर्की की खुमानी थी। व्यापार मंडल ने उसे खरीदकर जानवरों को खिला दिया और फल विक्रेताओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में तुर्की (Boycott Turkey) का सामान नहीं बेचेंगे।

ये भी पढ़ें:- Bareilly News: देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, बरेली-दिल्ली समेत कई राज्यों की युवतियां गिरफ्तार

किराना मंडी में तुर्की से मेवा और पोस्तादाना आयात होता था लेकिन अब बंद कर दिया गया है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश खटवानी, श्याम मिठवानी, ईशान गुप्ता, गिरधारी देवनानी, प्रकाश आयलानी, आशुतोष गोयल, वीरेंद्र सडाना आदि थे।

ये भी पढ़ें:- Exclusive :  रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कर रहे इलू-इलू

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles