Bareilly News : खुर्रम गोटिया मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान रुपयों भरा बैग चोरी करने का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के एक लाख रुपये नकद, मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें– निकाह के बाद नर्क बनी सेल्सगर्ल की जिंदगी, पैसा कमवाने

फाइनेंस कंपनी का था पैसा
सैनिक कॉलोनी निवासी सहनवाज सिद्दीकी एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट हैं, कंपनी का कलेक्शन करके पैसों से भरा बैग लेकर जमा करने जा रहे थे। रास्ते में खुर्रम गोटिया मस्जिद में नमाज का वक्त हुआ तो वह बैग को गेट के पास रखकर अंदर नमाज पढ़ने चले गए। नमाज खत्म होने पर देखा तो बैग गायब था। बैग में करीब ढाई लाख रुपये और मोबाइल था।
यह भी पढ़ें– बंद मकान में गर्लफ्रेंड संग रंगरेलियां मना रहा था युवक, दो दोस्त भी
एक हजार वाहनों का डाटा खंगालने के बाद चढ़ा हत्थे
एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने जांच शुरू की। मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। संदिग्ध बाइक पर सवार युवक दिखाई दिया, जिसकी पहचान करने में पुलिस को करीब 1000 वाहनों का डाटा खंगालना पड़ा।
यह भी पढ़ें– आकाश बना तैमूर, नूरसबा की जिंदगी मे बेटा लाया भूचाल
The mosque was filled with worshippers offering prayers when a theft occurred. A bag full of serupees was stolen during namaz. The worshippers were left shocked and dismayed by the incident.