" लोकतंत्र टुडे "

बरेली एसटीएफ ने पुलिस भर्ती गैंग के चार साल्वरों को किया गिरफ्तार

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली एसटीएफ ने पुलिस भर्ती गैंग के चार साल्वरों को किया गिरफ्तार

बरेली। पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग के सदस्यों ने सेंध लगाने की कोशिश की। सूचना पर एसटीएफ और भमौरा थाना पुलिस ने एक घर में छापा मारकर पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया। गैंग लीडर समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से कैश, प्रवेश पत्र, लग्जरी कार समेत कई उपकरण बरामद हुए। भमौरा थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें बरेली में एक लाख साल पुराने दो पौराणिक शंख

शनिवार को भमौरा पुलिस और एसटीएफ बरेली यूनिट की संयुक्त टीम ने महेश गुप्ता के घर छापा मारा। पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के नाम पर ठगी करने वाले अलीगढ़ के सजना निवासी पंकज कुमार वर्मा पुत्र चंद्रपाल शर्मा, शिवम चौधरी पुत्र योगेंद्र चौधरी, सतवीर सिंह पुत्र वंदन और बदायूं के इस्लामनगर परदलपुर निवासी गौरव शर्मा पुत्र भूराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया।

साल्वर गैंग के सदस्यों के कब्जे से 12 ब्लूटूथ, सात डिवाइस, छह सिम कार्ड, चार फर्जी मोहर, सात मोबाइल फोन, छह बैट्री सेल, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, बैंक की चेकबुक, पासबुक, एटीएम, चार हजार कैश, अन्य कूटरचित कागजात, सात मोबाइल और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की है।

पूछताछ में गैंगलीडर पंकज शर्मा ने बताया कि पहले उसकी योजना ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने की थी, इसीलिए ऑनलाइन परीक्षा का पूरा सेट-अप तैयार किया था, लेकिन जब परीक्षा ऑफ लाइन हो गई तो वह पेपर आउट कराने और परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने लगा। शिवम और गौरव का काम अभ्यर्थियों से रुपये की बात करना था। इसके एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से 10 लाख की बात तय करके 10 हजार रुपये एडवांस ले लेते थे।
बरामद डिवायस के बारे में बताया कि यह डिवायस जूते में छुपा कर ले जाते और परीक्षा केंद्र के बाहर से बताकर ब्लूटुथ के माध्यम से पेपर साल्व कराते लेकिन परीक्षा केन्द्रों में जेमर होने के कारण इसका उपयोग न हो सकता था। इस बीच यह पेपर लीक कराने के लिए कोशिश में थे इससे पहले ही वह पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ थाना भमौरा में एफआईआर दर्ज की गई है।
Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें