बरेली। संघर्ष सफलता की कुंजी है इस बात को सच कर दिखाया है बरेली के शोहम टीबडेवाल ने। शोहम टीबडेवाल ने दूसरे प्रयास में 77वीं रैंक प्राप्त कर सिविल (यूपीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण कर शहर का नाम रोशन किया है। उनका चयन आईएएस सेवा के लिए हुआ है। परीक्षा परिणाम आते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शोहम फिलहाल दिल्ली में हैं।

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) 2023 के लिए अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। बरेली के शोहम टीबडेवाल ने आईएएस की परीक्षा में 77वां स्थान पाकर शहर का नाम रोशन किया हैं। श्रेष्ठ आईएएस के कोचिंग संचालक डा0 केसी त्रिपाठी ने शोहम टीबडेवाल को आईएएस की परीक्षा पास करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शोहम ने श्रेष्ठ आईएएस कोचिंग का नाम रोशन किया हैं। शोहम टीबडेवाल के पिता अनुपम टीबडेवाल एक व्यवसायी है और मां ग्रहणी।
ये भी पढ़ें– Bareilly: भाजपा सांसद की नसबंदी करने वाले मौलाना बुरे फंसे, 48 घंटे अहम्
शोहम की बहन एकता अमेरिका में जाब करती है और उनके पति विशाल जिंदल पंजाब के रहने वाले हैं और अमेरिका में एप्पल कंपनी में जांव करते हैं। परिजनों के मुताबिक शोहम ने शहर के सेंट फ्रांसिस से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा बुडरो से पास की और बीटेक मुंबई से किया है। पहले प्रयास में रेलवे में सलेक्शन हुआ लेकिन उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और दूसरे प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास करने में सफल हो सके।