Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

Bareilly: धर्म परिवर्तन कर रुबीना बनी प्रीति, प्रेमी से रचाई शादी

बरेली। वृंदावन की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता रूबीना ने दो बच्चों को छोड़ धर्म परिवर्तन कर बदायूं के रहने वाले प्रमोद कश्यप से शादी कर दी। शादी से पहले रूबीना ने हिंदू धर्म अपनाया और शादी कर प्रेमी के घर चली गई।

रुबीना ने बताया कि वह तीन तलाक पीड़िता है पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। वह अपने मायके में रह रही थी। उसके दो बच्चे भी हैं। रुबीना ने बताया कि वह मिस्ड कॉल के जरिए प्रमोद के संपर्क में आई। बाद में दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। उसने अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जीवन जीने का मन बना लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली में 23 साल के कार ड्राइवर ने की आत्महत्या, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

इसके बाद दोनों बरेली आए और यहां अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों की रजामंदी से प्रेमविवाह करा दिया। इसके लिए प्रेमिका ने इस्लाम धर्म को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम रूबीना की जगह प्रीति रख हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली।

Latest Posts

Don't Miss