Saturday, July 19, 2025

Bareilly: आरएम एसडब्लूसी मांगते है पैसा, कमेंट के बाद मचा हड़कंप

बरेली। आरएम एसडब्लूसी और ठेकेदार के बीच चल रही रार अब खुलकर सामने आने लगी है। ठेकेदार ने एसडब्लूसी के आगंतुक रजिस्टर पर आफिस आने की वजह पर लिखा है कि आरएम पैसा मांगते हैं। वहीं आरएम ने अपने पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के नेता संजीव सक्सेना और उनका ठेकेदार बेटा सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। साथ ही लेखा विभाग के कर्मचारियों को पत्र लिखकर उनका स्पष्टीकरण मांगा है।

आरएम एसडब्ल्यूसी एसएन यादव ने लेखा विभाग के कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर उनका स्पष्टीकरण मांगा है। चिट्ठी की माने तो साईं ट्रेडर्स फर्म के ठेकेदार सागर सक्सेना और उनके पिता संजीव सक्सेना अक्सर एसडब्ल्यूसी आफिस आते हैं और चार से पांच घंटे रोज बैठते हैं। एसडब्ल्यूसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन यादव ने लेखा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर उनका जवाब तलब किया है।

आरोप है कि साईं ट्रेडर्स के मालिक सागर सक्सेना और उनके पिता संजीव सक्सेना जोकि समाजवादी पार्टी के नेता हैं, वह बिना किसी काम के कार्यालय आते हैं और कई कई घंटे बैठकर एसडब्ल्यूसी की झूठी शिकायतें कराते हैं।

ये भी पढ़ेंBasu Eye Hospital और जांच कमेटी की मुख्यमंत्री से की शिकायत

एसडब्ल्यूसी के आरएम एसएन यादव की चिट्ठी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। आरएम ने आरोप लगाया है कि विभागीय कर्मचारी गोपनीय कागज लीक कर देते हैं। आरएम यादव ने एमडी को लिखी अपनी चिट्ठी में लिखा है कि कार्यालय के गेट पर एक आगंतुक रजिस्टर रखा गया था। जिस पर समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व आरएम एसडब्ल्यूसी रहे संजीव सक्सेना ने कार्यालय आने का कारण नहीं लिखा तो उनके बेटे सागर सक्सेना ने गेट बुक पर इंट्री करते समय टिप्पणी लिखी की आरएम पैसे मांगता है।

एसडब्ल्यूसी के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन यादव ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि समाजवादी पार्टी के नेता संजीव सक्सेना और उनका ठेकेदार बेटा सरकार की छवि को खराब कर रहे हैं। सागर सक्सेना से जब इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

जानिये कौन हैं सपा नेता संजीव सक्सेना

संजीव सक्सेना बरेली में भी आरएम एसडब्ल्यूसी रहे हैं। उनका बेटा सागर सक्सेना निगम में साईं ट्रेडर्स नाम की फर्म से ठेकेदारी करता है। सपा नेता संजीव सक्सेना उस वक्त चर्चाओं में आये थे जब समाजवादी पार्टी के दो विधायक चुनाव जीतकर आये थे और उनके घर पर नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समोराह रखा गया था।

उस कार्यक्रम में विधायक शहजिल इस्लाम ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उसके बाद मामला तूल पकड़ गया और अवैध रूप से बना विधायक शहजिल का पेट्रोल पंप गिरा दिया गया। संजीव सक्सेना की सपा में मजबूत पकड़ बताई जाती है वह मेयर के चुनाव में सपा का सिम्बल भी ले आये थे। लेकिन ऐन मौके पर पार्टी के निर्देश पर उन्हें चुनाव से हटना पड़ा। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles