बरेली। बरेली लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरेली आ रहे हैं। यहाँ प्रधानमंत्री द्वारा रोड शो किया जायेगा। जिसके लिए रूट तय कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को बरेली में लोकसभा उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के समर्थन में रोड शो करने आ रहे हैं। भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री के मेगा रोड शो का रूट फाइनल कर दिया है।
ये भी पढ़ें– Bareilly: भाजपा सांसद की नसबंदी करने वाले मौलाना बुरे फंसे, 48 घंटे अहम्
ये भी पढ़ें- चकरोड डालने के लिए उजाड़ी फसल, रोजगार सेवक समेत 10 कोर्ट में तलब
बताया जाता है कि राजेंद्र नगर के स्वयंवर बारात घर से शिवाजी चौराहे होते हुए शहीद पंकज आरोड़ा चौक पर प्रधानमंत्री का रोड शो समाप्त होगा। 12 सौ मीटर के रोड शो को प्रधानमंत्री करीब एक घंटे में पूरा करेंगे। भाजपा ने रोड को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी।
बरेली लोकसभा उम्मीदवार छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो के जरिए मतदाताओं को साधने की तैयारी है। बुधवार को मेगा रोड शो के रूट को लेकर भाजपा संगठन के पदाधिकारियों की जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग हुई।