Friday, July 18, 2025

आंवला में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बोले शहजादे की सरकार में …

बरेली। आंवला लोकसभा क्षेत्र के आलमपुर स्थित सैनिक मैदान में दूसरे चरण के मतदान के लिए पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष पर भी पलटवार किया और कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण का एक हिस्सा कांग्रेस अपने एक खास वोट बैंक को देने की तैयारी में है।

कांग्रेस का खतरनाक पंजा आपका हक छीनने वाला है और सपा भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव की याद दिलाई और कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यूपीए सरकार ने धर्म के नाम पर आरक्षण देने का प्रयास किया था, मगर वे सफल नहीं हो पाए थे। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के दोनों शहजादों की नीयत ठीक नहीं है। वह तुम्हारी प्रॉपर्टी हड़प लेंगे। उन्होंने कहा मोदी को इसलिए 400 सीटें चाहिए कि वह तुम्हारा हक छीनने नहीं देंगे। एससी, ओबीसी, एसटी आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। मोदी ने मंच से यादव, गूजर, मौर्या, जाट समेत कई पिछड़ी जातियों का नाम लेकर संबोधित किया। कहा कि सपा और कांग्रेस चाहती है कि एससी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर अपने वोट बैंक को दे दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। बरेली बदायूं में कर्फ्यू लगते थे। महिलाएं घर से ज्वेलरी पहनकर निकलती थीं तो उन्हें लूट लिया जाता था , लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अपने परिवार का भला करते हैं। उनके लिए अपना परिवार ही सब कुछ है। इन्हें आपकी चिंता नहीं है। सपा को पूरी यूपी में एक भी यादव नहीं मिला। जिसे वह लोकसभा टिकट दे देते। एक ही परिवार को पूरी यूपी में टिकट दिए गए हैं। इससे इनके ही परिवार का भला होगा। मजबूत भारत के लिए एससी एसटी, ओबीसी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस बार कमल खिलाना है। आंवला से धर्मेंद्र कश्यप और बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य को जिताना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी। उन्होंने धर्म के नाम पर आरक्षण देने की कोशिश की। अब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर पूरे देश और राज्यों में धर्म के नाम पर आरक्षण देने में जुटे हैं। मोदी बोले इन दिनों एक ही नारा चल रहा है, कांग्रेस की लूट- जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। इंडी गठबंधन आपकी संपत्ति की जांच कराएंगे। सर्वे कराना चाहते हैं। आपका सोना, गहना, वाहन, ट्रैक्टर की सर्वे करेंगे। हर पीढ़ी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ संपत्ति को छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के लोग मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति को आधे से ज्यादा जब्त कर लेंगे। चार कमरों में दो कमरे 10 बीघा जमीन में 5 बीघा जमीन सपा और कांग्रेस के लोग दबोच लेंगे। यह लोग लूटने के बाद अपने वोट बैंक को बांट देंगे।

उन्होंने कहा कि आज यूपी की पहचान नए अवसरों के तौर पर बन रही है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी का भाग्य बदल रहा है। यूपी के सांसद के नाते मेरे लिए भी ये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि पहले आपके हक का पैसा भ्रष्टाचारी लूट लेते थे। आज बरेली और बदायूं के किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि के 600 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। ऐसा काम तब होता है जब विकास सर्वोपरि होता है। मोदी ने कहा कि 2024 का ये चुनाव… एक हजार वर्ष की गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने का चुनाव है। ये चुनाव भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने वाला चुनाव है।

उन्होंने कहा कि दस साल पहले सपा और कांग्रेस वाले कहते थे कि ये भाजपा वाले बड़ी बड़ी बातें करते हैं। राम मंदिर के नाम पर चिढ़ाते थे। गाली देते थे। आपके आशीर्वाद से रामलला का मंदिर बनवाया। तारीख और समय भी बताया और निमंत्रण भी दिया। इतना बड़ा अवसर था, फिर भी उनका अहंकार इतना था कि सपा और कांग्रेस दोनों को राम मंदिर का निमंत्रण घर जाकर दिया था, उसे भी ठुकरा दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहनों को बिजली, नल से जल, शौचालय की सौगात मिली है। भाजपा ने मुफ्त राशन परियोजना चलाई। जिससे किसी भी मां के बच्चे भूखे सोने को मजबूर नहीं होंगे। उनके मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है। परिवार के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि जबसे पीएम आवास बहनों के नाम हुए हैं। तब से सुरक्षा का वातावरण और बढ़ा है। आने वाले पांच साल में अब नारी शक्ति का सशक्तीकरण और बढ़ेगा। नारी शक्ति का विस्तार देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की गई है लेकिन जो भी 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग हैं। अब उनके बच्चों को उनके इलाज का खर्चा देना नहीं पड़ेगा। दिल्ली में बैठा आपका बेटा उनके परिवार उनके इलाज का पूरा खर्च देगा। उनके परिवार को अब इलाज का खर्च उठाना नहीं पड़ेगा। यह मोदी की जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 मिनट के भाषण में गांव, गरीब, किसान, युवा, महिलाएं रहीं। उन्होंने नारी सशक्कतीकरण, हिंदुत्व को धार दी और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। जनता से इस बार 400 सीटें दिलाने की अपील की, इससे कि वह उनके अधिकारों और आरक्षण की रक्षा कर सके।

ये भी पढ़ेंBareilly news: भीषण गर्मी से छात्रों को मिलेगी राहत स्कूल बंद

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles