Thursday, April 3, 2025

Latest Posts

Bareilly: पाकिस्तानी बीबी को दिया तलाक, चाकू दिखाकर शौहर ने किया…  

बरेली। पाकिस्तान की रहने वाली बीबी को बरेली में उसके शौहर ने मारपीट कर तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दरगाह पहुंच कर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी से मदद मांगी और कोतवाली में तहरीर दी है। महिला के दो बच्चे हैं उसने बताया कि शौहर व ससुरालवाले कई साल से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में उसने मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है।

पाकिस्तानी महिला इरम ने बताया कि वह मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है। साल 2008 में उसका निकाह हुआ था। तब शौहर ने कहा था कि वे लोग वहीं रहेंगे। पांच महीने पाकिस्तान में रहने के बाद शौहर उसे बहला-फुसलाकर बरेली ले आया। बरेली आने के बाद शौहर और ससुरालवालों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। शौहर शराब पीकर उसे और बच्चों को चाकू दिखा धमकाता है।

महिला ने इन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है। महिला का आरोप है कि शौहर साजिश रचकर उसके लंबी अवधि के वीजा में अड़चन डालता है। मुकदमा वापस लेने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। ससुरालवाले उसे और बच्चों को खाने पीते के लिए नहीं देते हैं। पीड़ित का आरोप है कि मंगलवार रात को शौहर कमरे में आया। उसे गालियां दीं, मारा-पीटा और तीन तलाक दे दिया।

मुकदमा वापस न लेने पर दी धमकी

पाकिस्तानी महिला का कहना है कि शौहर उसपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोप है कि शौहर ने मुकदमा वापस ने लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

Latest Posts

Don't Miss