" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहेंगे कूल, पहनेंगे एसी हेलमेट

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

गर्मी मे भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी रहेंगे कूल

Bareilly News: भीषण गर्मी में चौराहों पर खड़े होते यातायात व्यवस्था संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों को एसएसपी अनुराग आर्य ने 50 टेंप्रेचर कंट्रोल (एसी हेलमेट) डिवाइस यानि ऐसे हेलमेट वितरित किए हैं, जो उन्हें गर्मी से तो राहत देंगे ही कड़ाके की सर्दी से भी उन्हें बचाएंगे। इसके अलावा एसएसपी ने चार इंटरसेप्टर बाइकों को भी हरी झंडी दिखाई।

इस खबर को भी पढ़ें:- Boycott Turkey : बरेली में उबाल, व्यापारियों ने सामान का किया बहिष्कार

चौकी चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि यातायात पुलिस के सिपाही भीषण गर्मी में चौराहों पर खड़े होकर ड्यूटी करते हैं। उन्होंने उनके कार्य की सराहना की। कहा कि आने वाले समय में और भी डिवाइस वितरित किए जाएंगे। एसएसपी ने यातायात पुलिस कर्मियों को पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने और आमजन के साथ शालीन व्यवहार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ट्रैफिक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें