बरेली। यूपी के बरेली में भीषण गर्मी के बीच छात्रों को एक दिन की राहत मिलने वाली है। शहर के अधिकतर स्कूलों ने एक दिन का स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।

शुक्रवार को बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना है। इसको देखते हुए शहर में कई जगह रूट डायवर्जन रहेगा। ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए शहर के कई स्कूलों ने 26 अप्रैल को स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें– शीशगढ़ में बीड़ी कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची आयकर विभाग की टीम
शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही डायवर्जन लागू हो जाएगा। इससे स्कूल आने और जाने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए जीआरएम, माधवराव सिंधिया, पद्मावती, सेक्रेड हार्ट्स, विद्या वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, श्री डॉट्स स्कूल, वुडरो स्कूल, बीबीएल स्कूल, बेदी इंटरनेशनल, साबरी पब्लिक स्कूल, पर्ल्स नेक्स्ट जेनरेशन स्कूल ने अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज दे दिया है।