" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, बरेली-दिल्ली समेत कई राज्यों की युवतियां गिरफ्तार 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

सेक्स रेकेट का भंडाफोड़

Bareilly news। इज्जतनगर पुलिस ने देह व्यापार(sex racket) गिरोह का भंडाफोड़ दो पुरुष और छह युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 हजार 530 रुपये अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री, सैक्सवर्धक दवाइयां, दो फोन-पे क्यूआर कोड और 10 स्मार्टफोन बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें- Power Corporation के रंगीन मिजाज अधिशासी अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ कर रहे इलू-इलू

पुलिस को सूचना मिली कि कर्मचारी नगर चौराहे के पास गैलेक्सी स्पा में कुछ लोग काफी समय से देह व्यापार कर रहे हैं। पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 12 बजे वहां छापा मारा। छापेमारी के दौरान घर के अंदर कुछ युवतियां और दो पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

ये भी पढ़ें:- Power Corporation के बड़े साहब का अजीब शौक, पूरा महकमा शॉक

पूछताछ में महिलाओं ने खुलासा किया कि यह मकान रविना नाम की महिला ने किराये पर ले रखा है और वही इस गिरोह की सरगना है। वह अलग-अलग जिलों की युवतियों को बुलाकर ग्राहकों से सौदे तय करती थी। सौदे 1,000 से 2,000 रुपये तक में किए जाते थे। भुगतान नकद के अलावा डिजिटल पेमेंट जैसे फोन-पे के क्यूआर कोड से भी लिया जाता था। महिलाएं ग्राहकों की पसंद के अनुसार अपने मोबाइल फोन से कॉल कर उन्हें बुलाती थीं और फिर उनके साथ संबंध बनाती थीं।

ऐशोआराम की जिंदगी के लालच में इस गंदे धंधे में जुड़ी महिलायें

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे सभी अपने-अपने परिवार से अलग रहती हैं और आर्थिक तंगी, बेरोजगारी और ऐशोआराम की जिंदगी के लालच में इस गंदे धंधे में जुड़ गईं। उन्हें कोई मजबूर नहीं करता, बल्कि वे खुद अपनी मर्जी से यह काम कर रही थीं।

ये भी पढ़ें:-पीडब्ल्यूडी के धुरंधर खिलाड़ी… जहां का टेंडर था वहां तो सड़क बनाई नहीं, मगर बना दी कहीं और

रविना ही उनके लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती थी और कमाई का हिस्सा अपने पास रखती थी। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिसमें सैक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप की सामग्री, अश्लील चीजें, दो क्यूआर कोड, 10 स्मार्टफोन और 13,530 नकद शामिल हैं।

बरेली-दिल्ली समेत कई जिले की हैं युवतियां

गिरफ्तार व्यक्तियों में बरेली के भोजीपुरा निवासी सचिन कुमार और किशन कुमार, झारखंड की रविना, सहारनपुर की आयशा, बरेली की ज्योति, दिल्ली की आफरीन, मुरादाबाद की फबिया परवीन और रानी शामिल हैं। इनमें से कुछ महिलाएं पहले भी अलग-अलग मामलों में पकड़ी जा चुकी हैं। सीओ का कहना है कि शहर में चल रहे इस प्रकार के अनैतिक और अवैध धंधों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसे और भी ठिकानों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें