Monday, July 21, 2025

BAREILLY NEWS: हनी ट्रैप गैंग में शामिल दूसरी महिला रीना गिरफ्तार

बरेली। पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग में शामिल दूसरी महिला रीना सागर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस गैंग की सरगना ममता उर्फ़ मधु को पुलिस जेल भेज चुकी है। बता दें, हनी ट्रैप गैंग  के शिकार हुए शुभनेश कुमार ने 2023 में बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

बारादरी क्षेत्र के डोहरा गोटिया की रहने वाली हनी ट्रैप गैंग की सदस्य रीना सागर को पुलिस ने शनिवार को बारादरी पुलिस ने मिनी बाईपास रोड पर एक निजी अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया। रीना अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूल चुकी है। गुरुवार को बारादरी पुलिस ने इसी गिरोह की सरगना ममता उर्फ मधु को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब रीना को भी दबोच लिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- हनी ट्रैप गैंग की सरगना गिरफ्तार, कई रईसजादों को बना चुकी है शिकार 

पीड़ित को संजय नगर निवासी रीना उर्फ शीतल ने कॉल करके अपने घर बुलाया था। शुभनेश के पहुंचने पर वहां ममता उर्फ मधू, माधुरी और सत्यवीर पहले से ही मौजूद थे। हनी ट्रैप गैंग की सदस्यों ने प्लानिंग के तहत कोल्ड ड्रिक में नशा दे दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गए और शातिरों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली, फिर ब्लैकमेल का सिलसिला शुरू हो गया। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई। अब भी माधुरी और सत्यवीर फरार चल रहे हैं।  

रीना सागर पर आरोप है कि इसने गैंग के साथ मिलकर एक ग्राम प्रधान को अपना शिकार बनाया था। उससे फोन पर बातचीत करके अपने जाल में फंसाया और फिर बरेली बुलाकर उससे 5 लाख रुपए वसूल लिए थे। इतना ही नहीं ये गैंग ग्राम प्रधान को लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। उनसे लगातार और पैसों की डिमांड की जा रही थी। इसके बाद ग्राम प्रधान ने बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। तीन अप्रैल को बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।

वर्ष 2022 में सुभाषनगर निवासी डॉक्टर अमरेंद्र चौहान को इसी गिरोह ने शिकार बनाया था। एक युवती ने डॉ. अमरेंद्र चौहान को मां के इलाज के बहाने घर बुलाकर अश्लील हरकतें कीं और अन्य ने फंसाया और रुपये वसूल लिए। डॉक्टर ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई न होने पर कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद शर्मिंदगी की वजह से डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।
डॉक्टर की आत्महत्या को कोर्ट ने हत्या मानते हुए सुभाषनगर पुलिस को निर्देशित किया था कि वह आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा बढ़ाए। डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पुलिस बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी हिमानी शर्मा, अलीगंज के मोहल्ला साहूकारा के शुभम को जेल भेज चुकी है। ममता दिवाकर उर्फ मधु भी डॉक्टर आत्महत्या प्रकरण में जेल जा चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles