बरेली। शनिवार को बरेली के इंडस्ट्रियल एरिया भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित परसाखेड़ा की एक फोम फैक्ट्री में आग लगी। देखते ही देखते आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी। फोम फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में आग से अफरातफरी मच गई और उन्होंने भाग कर जान बचाई।
आग की इस घटना की खबर होने पर फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंची। हालात को देखते हुए अन्य गाड़ियां भी भेजी जा रही हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं।
आग लगने की वजह स्कीपष्ट नहीं हो सकी है। आग की लपटें काफी दूर से ही दिखाई दे रही थीं। इस घटना की जानकारी आम लोगों तक पहुंची तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया ताकि किसी अन्य अनहोनी की आशंका ना रहे।
यह भी पढ़ें-BAREILLY: फोन पर आई काॅल और गायब हो गया छात्र, मचा हड़कंप