" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: एंटी करप्शन टीम ने सीएमओ ऑफिस में तैनात बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा

Handcuffs Hathkadi

बरेली. सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर भले ही काम कर रही है लेकिन कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसे ही एक कर्मचारी को जोकि बरेली में सीएमओ ऑफिस में तैनात था, उसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इज्जतनगर के आलोक नगर निवासी रामकृष्ण की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल की पत्रावली सीएमओ कार्यालय में गई हुई थी। उन्होंने संबंधित पटल की जिम्मेदारी देख रहे प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह से संपर्क किया। आरोप है कि देवेंद्र सिंह ने फाइल पास कराने के लिए तीन हजार रुपये मांगे और न देने पर काम रूकबाने की चेतावनी दे डाली।

इसके बाद रामकृष्ण ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया। टीम रामकृष्ण से मिले इनपुट पर डीएम कार्यालय से मिले दो गवाहों के साथ रिश्वत देने के तय स्थान सीएमओ कार्यालय पहुंची। यहां कक्ष संख्या 18 में अपनी सीट पर बैठे देवेंद्र को जैसे ही रामकृष्ण ने तीन हजार रुपये दिए, टीम ने देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। तत्काल ही देवेंद्र के हाथ धुलवाए गए। नोटों पर लगे केमिकल की वजह से पानी व हाथों का रंग गुलाबी हो गया। टीम देवेंद्र को कोतवाली ले गई। वहां उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

आरोपी देवेंद्र सिंह मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइन अंतर्गत रामगंगा विहार कॉलोनी का निवासी है। बरेली में वह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में किराये पर रह रहा है।
एंटीकरप्शन बरेली के सीओ यशपाल सिंह बताया कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी या अधिकारी (गैर राजपत्रित) आपसे किसी काम के बदले घूस मांगे तो उसे हर्गिज न दें। ऐसे मामले में एंटीकरप्शन बरेली के सीओ यशपाल सिंह के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454405475 और एंटीकरप्शन थाने के प्रभारी के नंबर 9454401653 के नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं। 

Leave a Comment