" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly News: रेल कर्मचारियों का ऐलान, एनपीएस (NPS) और यूपीएस (UPS) के विरोध में मनाया जाएगा काला दिवस

Picture of Lok Tantra Today

Lok Tantra Today

FOLLOW US:

Bareilly News रेल कर्मचारियों का ऐलान, एनपीएस (NPS) और यूपीएस (UPS) के विरोध में मनाया जाएगा काला दिवस

Bareilly News: नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लेकर रेल कर्मचारियों ने शुक्रवार को ‘काला दिवस’ (Black Day) मनाने का ऐलान किया है। इस दौरान रेलवे कर्मचारी कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधेंगे और उपवास रखकर ड्यूटी करेंगे।

यह आंदोलन फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे (FANPSR) और नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है विरोध?

इज्जतनगर मंडल के संयोजक जयेंद्र शेखर गुप्ता और एनई रेलवे मैन्स कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने कहा कि सरकार समय-समय पर NPS और UPS में बदलाव कर इन्हें लुभावना बनाने की कोशिश करती है। कर्मचारी संगठन लगातार पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग कर रहे हैं। NPS कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा से वंचित कर रहा है। नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार OPS बहाल नहीं करती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इज्जतनगर से होगी शुरुआत

शुक्रवार सुबह 10 बजे इज्जतनगर स्थित प्रेम कार्यालय से सामूहिक विरोध प्रदर्शन की शुरुआत होगी। इसमें संगठन के पदाधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर शामिल होंगे।

बैठक में शामिल पदाधिकारी

बैठक में एनई रेलवे मैन्स कांग्रेस के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अब्दुल इकरार, ब्रह्मपाल, सत्येंद्र यादव, अफ़रोज़ खान, प्रमोद यादव, शमीम अहमद, महताब आलम, अवधेश कुमार, राजेंद्र गुप्ता और अनिल शर्मा मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें