बरेली। तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सियासी पारा गरम है। बरेली में मोदी -योगी के बाद अमित शाह हुंकार भरेंगे। भाजपा ने बरेली लोकसभा सीट पर अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। इस सीट पर प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ हाल में जिले में दो जनसभाओं के साथ एक रोड़ शो कर चुके है। पीएम मोदी भी बरेली जिले में एक जनसभा और सीएम के साथ एक रोड़ शो करके बरेली में राजनीति तापमान को बढ़ा चुके है इतना ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी दो जनसभा करके भाजपा प्रत्यशियों के समर्थन में माहौल बनाने का काम कर चुके है।
ये भी पढ़ें–Bareilly News: प्यार में सायमा से सोनी बन हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, अब परिवार वाले बन गए दुश्मन!
चुनाव के अंतिम दिनों में गृहमंत्री अमित शाह कल बरेली में हार्टमैन रामलीला ग्राऊंड पर दोपहर 12 बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। हालांकि अमित शाह पहले भी बरेली के भोजीपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान सभा कर चुके है। माना जा रहा है अमित शाह बरेली में अपनी जनसभा के दौरान सपा -बसपा -कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे।