Sunday, April 20, 2025

Latest Posts

Bareilly News: करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में हाहाकार

बरेली: घर में बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई। परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली गांव की है। यहां 30 वर्षीय लाल बाबू पुत्र आनंदपाल घर में सुबह बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो वे उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी रोशनी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Latest Posts

Don't Miss