" लोकतंत्र टुडे "

Bareilly: भाजपा सांसद की नसबंदी करने वाले मौलाना बुरे फंसे, 48 घंटे अहम् 

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

Bareilly: भाजपा सांसद की नसबंदी करने वाले मौलाना बुरे फंसे, 48 घंटे अहम् 

बरेली। आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी मौलाना आबिद अली, भाजपा प्रत्याशी धमेंद्र कश्यप पर विवादित बयानबाजी कर बुरे फंस गये हैं। मौलाना ने एक चुनावी सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप को सड़क पर नंगा करने और नसबंदी कराने जैसे विवादित बयान दिए थे। इसी आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने बसपा प्रत्याशी मौलाना आबिद अली को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

देखे वीडियो क्या बोले मौलाना

सोशल मीडिया पर बसपा प्रत्याशी मौलाना आबिद अली का एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो आंवला संसदीय क्षेत्र के गांव मनौना का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि  बसपा प्रत्याशी  मौलाना आबिद अली जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसमें आबिद अली कह रहे हैं कि मैं आंवला का मालिक हूं। आंवला की सीमा में घुसने को तरस जाओगे। तुम्हारी गाड़ी बिना हमारी मर्जी के आंवला की सड़कों पर चल नहीं पाएगी। वह आगे होश में रहने की बात कहते हैं। यह भी कहा कि धर्मेंद्र कश्यप तुम अब सांसद नहीं हो तुम भी प्रत्याशी हो और हम भी प्रत्याशी हैं।

आबिद अली ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम तो टायर पंचर वाले हो, अगर किसी अच्छे खानदान से होते तो किसी जमींदार या अच्छे परिवार पर उंगली नहीं उठाते। भाषा बताती है कि तुम कैसे परिवार से हो, 2019 में मोदी लहर का फायदा मिल गया था इसलिए जीत गए। कहा इस बार मोदी लहर नहीं है, इस बार आंवला लोकसभा में दलित और मुस्लिम का तूफान है।

मौलाना आबिद अली यहीं नहीं रूके उन्होंने सांसद धर्मेंद्र कश्यप के उस बयान पर टिप्पणी कि, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जमीदारों की नसबंदी कर देंगे। इस पर आबिद अली ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि धर्मेंद्र कश्यप तुम डॉक्टर हो कि सांसद, तुम्हारी नसबंदी के लिए हम ठाकुर मुदित प्रताप सिंह को लाए हैं यह तुम्हारी नसबंदी करेंगे।

ये भी पढ़ें Bareilly: मौलाना का सड़क पर नंगा कर, नसबंदी कराने का वीडियो वायरल

बसपा प्रत्याशी मौलाना आबिद अली की बयानबाजी पर रिटर्निंग ऑफिसर, मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस जारी कर मौलाना की बयानबाजी को आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध बताया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने बसपा प्रत्याशी से 48 घंटे में जवाब दाखिल करने का समय दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर आचार संहिता के तहत मौलाना पर कार्रवाई हो सकती है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें