Thursday, July 10, 2025

Bareilly: ड्रेसिंग के बहाने विवाहिता की निकलवा दी किडनी, मुकदमा दर्ज

बरेली। महिला ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि पथरी के ऑपरेशन के बाद ड्रेसिंग के बहाने अस्पताल से साठगांठ कर उसकी किडनी निकलवाली। आरोप है कि दहेज में तीन लाख रुपये न देने पर बच्चा छीनकर घर से निकाल दिया। एसएसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पीलीभीत के जहानाबाद निवासी पूजा ने बताया कि उसकी शादी 19 जून 2017 को शीशगढ़ के गांव बल्ली निवासी हरीश के साथ हुई थी। शादी के बाद पति हरीश, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, जेठ प्रेमपाल, देवर अवधेश उर्फ अनिल कम दहेज लाने का ताने देकर मारपीट करने लगे। कुछ समय बाद उसे बेटी हुई लेकिन इसके बाद भी ससुराल वाले नहीं बदले। दहेज में तीन लाख रुपये मांगे।

ये भी पढ़ेंBareilly: धर्म परिवर्तन कर रुबीना बनी प्रीति, प्रेमी से रचाई शादी

वर्ष 2018 में उसके पेट में दर्द हुआ। आरोप है कि पति हरीश ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां गुर्दे में पथरी का ऑपरेशन कराया गया। आरोप है कि आपरेशन के आठ दिन बाद ड्रेसिंग कराने के बहाने उसे अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टर से साठगांठ करके उसकी किडनी निकलवा दी और उसे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। बाद में उसे इसका पता चला।

आरोप लगाया कि 27 जनवरी 2024 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसकी शिकायत उसने शीशगढ़ पुलिस से की। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया। इसके बाद ससुराल वालों ने 16 अप्रैल को फिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 21 अप्रैल को हरीश ने अपनी बहन की शादी के बहाने से बुलाया और बच्ची को छीन लिया। एसएसपी के आदेश पर पति हरीश बाबू, ससुर नत्थूलाल, सास फूला देवी, देवर प्रेमपाल व अवधेश के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles