बरेली। कम समय में अकूत संपति अर्जित करनेे वाले सत्य साईं बिल्डर्स के स्वामी रमेश गंगवार के बरेली, लखनऊ और काशीपुर स्थित ठिकानों पर बुधवार को लखनऊ आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापामार कार्रवाई की है। इसके साथ ही उनके करीबियों के यहां भी छापेमारी हुई है। जिसकी जानकारी के बाद शहर के टैक्स चोरों में खलबली मची हुई है।
बता दें कि रमेश गंगवार सत्य साईं बिल्डर फर्म के स्वामी हैं, जिनके कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। बिल्डर रमेश गंगवार की फर्म सत्य साईं बिल्डर्स कई विभागों में ब्लैकलिस्टेड हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार को आयकर विभाग ने सत्य साईं बिल्डर्स के 7 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। जहां से टैक्स चोरी के अहम सबूत मिलने की बात कही जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक राजधानी के गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती अपार्टमेंट में बिल्डर के ठिकाने पर ताला लगा मिला। इसी तरह काशीपुर में भी टीम को मकान बंद मिला है।
बताते चलें कि बिल्डर्स रमेश गंगवार के ठिकानों पर बीते दिनों जीएसटी ने भी छापेमार कार्रवाई की थी। सत्य साईं बिल्डर्स के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम स्थित कार्यालय पर भी टीम पहुंची है।
दानी के रूप में बना रहे थे पहचान
रमेश गंगवार क्षेत्र में दानी के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। कई साल से सामाजिक कार्याें में बढचढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और गरीब कन्याओं का विवाह भी करा रहे हैं। जानकार बताते हैं कि रमेश गंगवार की राजनीति में आने की इच्छा है।
ये भी पढ़ें–Bareilly: एलाइंस बिल्डर के करीबी ने खड़ी की तीन मंजिला अवैध इमारत!
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)