Sunday, July 6, 2025

Bareilly: बेटी से करनी है शादी तो देने होंगे ढाई लाख, विरोध पर दी सजा

बरेली। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है| एक पिता ने बेटी के ससुरालियों पर शादी के एवज में ढाई लाख रुपए दिलवाने की डिमांड कर दी| बेटी ने जब डिमांड का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की| जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे प्रेमी और उसके परिजन युवती को अपने साथ ले गए और अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज करवाया।

बाद में पीड़िता ने थाने में आरोपी माता-पिता के खिलाफ शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया भीकमपुर गांव की रहने वाली युवती और नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतउल्ला गांव निवासी युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही दोनों शादी करना चाहते थे। जिसके लिए युवती के पिता और मां लिए तैयार नहीं थे। लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर वह शादी के लिए राजी हो गए और 500 रुपए से तिलक रस्म के बाद शादी की तारीख तय हो गई।

बनाने लगे ढाई लाख रूपये का दबाव

आरोप है कि युवती के माता पिता उसपर दबाव बनाने लगे कि वह अपने प्रेमी एवं होने वाले पति और उनके घर वालों से ढाई लाख रूपये दिलवाए, तभी हम शादी करेंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए बेटी ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर बीती 4 मार्च को युवती के मां और पिता ने उसे जमकर पीटा, जिसमें उसके पूरे शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। जानकारी होते प्रेमी और उसके परिवार के लोग पहुंच गए। जिसके बाद बेटी को नवाबगंज के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। साथ ही उसी रोज प्रेमी ने युवती के साथ शादी भी कर ली। आरोप है की 11 मार्च को हाफिजगंज थाने में मामले की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ेंबहेड़ी में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान, खेत में मिले शव

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles